Posts

Showing posts from May, 2022

यूपी में इतनी सस्ती मिलेगी शराब अब शराब पीने वालो के आये अच्छे दिन।

Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में पाया गया कि शराब बेचने वाली कंपनियां यूपी में आयातित शराब को ऊंचे दाम पर बेच रही थीं. प्रत्येक राज्य के लिए एक दर होने के बावजूद, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की दरों में अंतर था। यही वजह थी कि यूपी में आयातित शराब को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी। इस बात का पता चलने के बाद यूपी में आबकारी विभाग के निर्देश के बाद कंपनियों ने यूपी और दिल्ली के रेट बराबर कर दिए हैं और उन्होंने बताया कि अब प्रदेश की जनता को भी दिल्ली की तरह ही इम्पोर्टेड शराब मिल रही है.अब दिल्ली की तरह यूपी में भी इम्पोर्टेड शराब सस्ती हो रही है. दिल्ली के रेट में इम्पोर्टेड शराब मिलने से खुश हो जाएंगे शराब प्रेमी. बता दें कि यूपी में आबकारी विभाग के निर्देश के बाद कंपनियों ने यूपी और दिल्ली के लिए आयातित शराब के रेट बराबर कर दिए हैं. दिल्ली में शराब की दुकानों में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद जहां एक बोतल दूसरी बोतल के साथ मुफ्त उपलब्ध हो रही है. तो यही असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. में भी अब आयातित शराब दिल्ली की तरह ही बिक रही है.साथ ही ह...

विज्ञान की जड़े हिला दी थी, इस संत ने.. "प्रह्लाद जानी ".

Image
विज्ञान की जड़े हिला दी थी, इस संत ने.. " प्रह्लाद जानी" वो इंसान जिसने 76 सालो से जीवन मे कुछ नही खाया और न ही कुछ पिया, फिर भी ताउम्र जीवित रहा। डॉक्टर इन पर शोध कर करके थक गए मगर कुछ न मिला। भारतीय सेना के डॉक्टर्स की टीम ने इन्हें 15 दिन तक एक ऐसे कमरे में बंद रखा जहां कुछ भी नही था, सिवाय बिस्तर के। इनके कमरे में cctv लगाए गए। 15 दिन बाद इन्हें चेक किया तो सब कुछ नार्मल था, डॉक्टर भी हैरान थे। फिर देश विदेश के डॉक्टर्स की टीम ने इन पर अलग अलग शोध किये मगर उन्हें कोई रिजल्ट न मिला कि कैसे कोई इंसान इतने सालों से बिना खाये पिये जीवित है। प्रह्लाद जानी, गुजरात काठियावाड़ जिले में रहते थे और कल इन्होंने प्राण त्याग दिए। इनके अनुसार मात्र 9 वर्ष की आयु में भगवान श्रीनाथ (कृष्ण) की ये पूजा करते थे और एक दिन अचानक भगवती महामाया (काली) प्रगट हुई और इन्हें वरदान मांगने को कहा, इन्होंने मांगा की इन्हें कभी भूंख प्यास न लगे ! देवी ने तथास्तु बोलते हुये वरदान दिया। तब से ये बिना अन्न जल के रहने लगे, इनकी तालु से अमृत गिरता था। इनका न बड़ा आश्रम, न ही अरबो की दौ...

सफल होने से पहले कैसे दिखते थे ये स्टार ?

Image
बॉलीवुड स्टार्स जिनके आज दुनियाभर कई फैंस है। वो अपने शुरूआती दिनों में कैसे दिखते थे। आज हम आपके पसंदीदा स्टार्स के उस दौर के कुछ चुनिंदा तस्वीरें लेकर आए हैं। जब वह ज्यादा फेमस नहीं थे। इन फोटो को देख आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि फेमस होने से पहले और फेमस होने के बाद इनके लुक्स में कितना बदलाव आया है। चलिए देखते हैं स्टारडम से पहले इन आज के दौर के टॉप स्टार्स कैसे दिखते थे। राजकुमार राव बॉलिवुड इंडस्ट्री में राजकुमार राव ने शानदार एक्टिंग से अलग ही मुकाम हासिल किया है। लेकिन उनको यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। बॉलीवुड में बड़ा नाम हो चुके राजकुमार राव फेमस होने से पहले कुछ ऐसे दिखते थे। विक्की कौशल विक्की ने कम समय में ही काफी सफलता हासिल कर ली है इसलिए उनके चाहने वालों की लाइन लंबी होती जा रही है। विकी कौशल भी अब ज्यादा हैंडसम दिखाई देते हैं और इसका श्रेय भी उनके वर्कआउट और खुद की शानदार ग्रूमिंग को जाता है। आयुष्मान खुराना एक्टर, सिंगर और वीजे आयुष्मान खुराना के सितारे बॉलीवुड में इस समय बुलंदियों पर हैं। आयुष्मान खुराना को पुरान...

प्रकृति कितना महत्वपूर्ण संदेश देती है,*""संसार में दो प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं""*

Image
जीवन की बेशकीमती स्नेह सौहार्द की दौलत सौपने वाले सभी सुहृदजनो का भाव- स्पंदित हृदय से हजारो हज़ार नतशीश साधुवाद सहित शुभमंगल रात्रि। दोस्तों , *""संसार में दो प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं""* प्रथम - अपना फल स्वयं दे देते हैं...  जैसे - आम, अमरुद, केला, सेव इत्यादि... द्वितीय - अपना फल छिपाकर रखते हैं...  जैसे - आलू, अदरक, प्याज, मूली इत्यादि... जो पेड़ फल अपने आप दे देते हैं, उन वृक्षों को सभी खाद - पानी देकर सुरक्षित रखते हैं, और ऐसे वृक्ष फिर से फल देने के लिए तैयार हो जाते हैं। किन्तु जो अपना फल छिपाकर रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते हैं, उनका वजूद ही खत्म हो जाता हैं। ठीक इसी प्रकार - जो व्यक्ति अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वयं ही धार्मिक कार्य मे - समाज सेवा में समाज के उत्थान में लगा देते हैं, उनका सभी ध्यान रखते हैं और वे मान-सम्मान पाते है। वही दूसरी ओर - जो अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वार्थवश छिपाकर रखते हैं, किसी की सहायता से मुख मोड़े रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते है, अर्थात् समय रहते ही भुला दिये जाते है। ...

गर्मियों में घर मे स्लीपर पहनना छोड़ दें...

Image
*Must Apply in summers* 👉🏻गर्मियों में घर मे स्लीपर पहनना छोड़ दें... जिन लोगों को पूरे साल (गरमी में भी) घर में स्लीपर पहनने की आदत है, उनसे मेरी सलाह है कि कम से कम गरमी के मौसम में घरों मे स्लीपर छोड़ दें और अपने पैरों को ज्यादा से ज्यादा जमीन को छूने दें. *एक तो* पृथ्वी की चुम्बकीय शक्ति हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है, *दूसरे* वह चुम्बकीय शक्ति हमारे शरीर के सारे दर्द भी खींच लेने में समर्थ है. *तीसरे* हमारे शरीर की स्वःउत्पादित बिजली की अर्थिंग भी हो जाती है.  *चार* ...और तो और ये भी जान लीजिये की हमारे शरीर की करीब ७००० नसों का एंड पॉइंट भी पगथली पर ही आकर ख़त्म होता है... तो नंगे पैर पैदल चलने से उनसब पर प्रेशर पड़ता है और एक्युप्रेशर का लाभ स्वतः मिल जाता है. *शरीर है आपका, निर्णय भी आपका*ऐसी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे। यूट्यूब -https://youtube.com/shorts/At72oXGc740?feature=share इंस्टा -https://www.instagram.com/p/Cc3JYWzvksQ/?igshid=YmMyMTA2M2Y= फेसबुक -https://www.facebook.com/100006429559475/posts/3923958874495059/?app=fb...

बुद्धपूर्णिमा और चंद्रग्रहण दोनों एक साथ क्या होगा इसका असर जाने

Image
Buddha Purnima 2022 Buddha Purnima 2022 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat: बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2022) इस साल 16 मई 2022, सोमवार को हुई। बुद्ध पूर्णिमा हिंदू और बौद्ध धर्म दोनों का ही एक बड़ा त्योहार है। भगवान बुद्ध को श्री हरि विष्णु का नौवां अवतार माना जाता है इसलिए इस दिन हिंदू भी इस दिन को सिद्ध विनायक पूर्णिमा या सत्य विनायक पूर्णिमा के रूप में मनाते हैं।मान्यता है कि इस दिन यदि विधि पूर्व पूजा की जाए तो संकट दूर होते हैं। देश नहीं विदेश में भी बुद्ध जयंती को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। इस दिन कुछ कार्य पूरी तरह से वर्जित माने गए हैं। पूर्णिमा तिथि 15 मई 2022, रविवार को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर 16 मई 2022, सोमवार को 09 बजकर 45 मिनट पर समाप्त (Buddha Purnima puja muhurat 2022) होगी। बुद्ध पूर्णिमा के दिन बौद्ध घरों में दीपक जलाए जाते हैं और फूलों से घरों को सजाया जाता है। साथ ही बौद्ध धर्म के धर्मग्रंथों का निरंतर पाठ किया जाता है। बोधिवृक्ष को भी रंगीन पताकाओं से सजाया जाता है और उसकी पूजा की जाती है। बोधिवृक्ष के जड़ों में...

साल का पहला चंद्रग्रहण आज, जानिए किस राशि पर पड़ेगा प्रभाव |

Image
साल का पहला चंद्रग्रहण आज, जानिए किस राशि पर पड़ेगा प्रभाव | Chandra Grahan 2022:  आज यानि 16 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा. भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण सुबह 07 बजकर 02 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक दिखाई देगा. साल का यह पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगेगा. इस दौरान इस राशिवालों के जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. बता दें, यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यूरोप,दक्षिण-पश्चिमी एशिया,अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका,दक्षिण अमेरिका,प्रशांत महासागर,हिंद महासागर,अटलांटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. 

बॉलीवुड के मुझे ना 'अफोर्ड करने' वाले महेश बाबू के बयान पर बोले Boney Kapoor, मैं तो दोनों इंडस्ट्रीज से हूं, अगर...

Image
महेश बाबू के 'अफोर्ड करने' वाले बयान पर बोले Boney Kapoor, मैं तो दोनों इंडस्ट्रीज से हूं, अगर... Boney Kapoor Reacts On Mahesh Babu Statement: महेश बाबू के विवादित बयान पर अब बोनी कपूर का बयान आया है। उनका कहना है कि महेश बाबू को अधिकार है, उन्होंने ऐसा कहा है तो कुछ वजह होगी। तेलुगु ऐक्टर महेश बाबू के 'अफोर्ड न कर पाने' वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है। इस मामले पर अब तक कई लोगो के बयान आ चुके हैं। प्रोड्यूसर बोनी कपूर जो  कि हिंदी और साउथ दोनों फिल्में बना चुके हैं, उन्होंने भी महेश बाबू के स्टेटमेंट पर रिऐक्शन दिया है। इस मामले पर अब तक मुकेश भट्ट, कंगना रनौत, रामगोपाल वर्मा सहित कई लोगों के बयान आ चुके हैं। बोनी ने अपने बयान में कुछ खुलकर नहीं कहा। उन्होंने अपने दोनों इंडस्ट्री से जुड़ाव की बात कही है साथ ही बोला है कि अगर महेश बाबू को ऐसा लगता है कि उन्हें यहां अफोर्ड नहीं किया जा सकता तो यह उनके लिए अच्छा है। महेश को है अधिकार   महेश बाबू के बयान पर लगातार सिलेब्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब लेटेस्ट बयान बोनी कपूर का सुर्ख...

अब अपने आधार कार्ड में नाम जन्मतिथि और पता सही करना हुआ बहुत ही आसान सिर्फ एक एप के द्वारा

Image
आधार (Aadhaar) के बिना कोई भी जरूरी काम होना मुमकिन नहीं है। फिर चाहे सरकारी काम हो या पर्सनल, हर जगह आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। लेकिन कई बार जल्दबाजी में लोग आधार कार्ड में अपनी गलत डिटेल्स दर्ज करा देते हैं जिससे उन्हें बाद में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।तो अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ से जुड़ी कोई डिटेल गलत है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर लें। वरना आपके कई काम अटक सकते हैं। बता दें कि अब ये काम आप सिर्फ mAadhaarApp के जरिए कर सकते हैं। App के जरिए नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ से जुड़ी डिटेल सही कराना बेहद आसान और सेकंड्स का काम है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे mAadhaarApp के जरिए अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं: Aadhaar में नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ को कैसे करें ठीक >> इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आपको mAadhaarApp डाउनलोड करना होगा। आप चाहे तो सीधा इन लिंक पर भी क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं: यहां से डाउनलोड करें mAadhaar app >> https://tinyurl.com/yx32kkeq (Android) >> ...

16 मई को चंद्रग्रहण जाने चन्द्रमा के बारे मे रोचक तथ्य

Image
16 मई 2022 को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। इस दिन वैशाख पूर्णिमा भी है। खास बात ये है कि इस चंद्र ग्रहण पर चंद्रमा लाल रंग यानि कि ब्लड के रंग का दिखाई देगा।जिसे ब्लड मून कहा जा रहा है । ये ब्लड मून बेहद खूबसूरत दिखाई देगा। भारत के समयानुसार ये चंद्रग्रहण सुबह 7 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा औऱ 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। आपकों बता दें कि भारत में ये चंद्रग्रहण नहीं दिखाई देगा ना ही इसका सूतक काल माना जाएगा। ये ग्रहण यूरोप अफ्रीका, दक्षिण और उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा। चंद्रग्रहण आध्यात्म और वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से बेहद खास होता है आइये आपको बतातें हैं चंद्रमा से जुड़ी कुछ बाते

कोरोना से भी ख़तरनाक वायरस जिसका असर 80 से भी ज्यादा बच्चों पर हो गया है

Image
कोरोना वायरस का पहला मरीज हमारे देश के केरल राज्य मे ही पाया गया था लगता है एक और वायरस कि शुरुवात हो गयी है केरल से 80 छोटे बच्चे पाए गए है संक्रमित इस वायरस से और अभी इस वायरस कि जांच जोरो से चल रही है जाने क्या है ये नया वायरस- - Flu detected in Kerala: कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म नहीं हुईं और इस बीच एक नई बीमारी को लेकर दहशत फैल गई है. फूड पॉइजनिंग की हालिया घटनाओं के बीच केरल के कई हिस्सों में एक नए वायरस का पता चला है, जिसका नाम टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) है.इसके बाद उस सभी लोगों के टेस्ट कराए जा रहे हैं, जिन्हें बुखार की शिकायत है. दुर्लभ बीमारी ने राज्य में अब तक पांच साल से कम उम्र के 80 से ज्यादा बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है और आने वाले समय में यह संख्या बढ़ भी सकती है. टोमैटो फ्लू क्या है? टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) एक अज्ञात बुखार है, जो केरल में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में पाया गया है. फ्लू से संक्रमित बच्चे के शरीर पर चकत्ते और छाले हो जाते हैं, जो आम तौर पर लाल रंग के होते हैं. इसलिए इसे 'टोमैटो फ्लू' या 'टोमैटो फीवर' कहा...

आखिर हम खुद को गुदगुदी क्यों नहीं कर पाते है

Image
 हम खुद को गुदगुदी क्यों नहीं कर पाते हैं😂🤣😁😊☺️😂🤣 किसी दूसरे का आप पर गुदगुदी करना या आपका किसी दूसरे पर गुदगुदी करने मे दोनों मे ही बहुत मजा आता हैं। लेकिन हम खुद को गुदगुदी क्यों नहीं कर पाते हैं ? न्यूरो साइंटिस्ट मिषाएल ब्रेष्ट ने बताया की "खुद छूने पर शरीर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता हैं "जब हम खुद को गुदगुदी करते हैं तब भी ऐसा ही होता है। इसके बाद और कई सारे रिसर्च किये गए गुदगुदी पर पर सबका यही तथ्य रहा कि आइये जानते हैं गुदगुदी क्यों होती है और इससे क्यों आती है हंसी | गुदगुदी हमारे शरीर के कुछ हार्मोंस और सैंसटिविटी के कारण होती है। कई बार तो बिना छुए भी गुदगुदी होती है 😂

आंखें खोल देने वाला सच ----------: #पैकिंग #आटा में कीड़े क्यों नही पड़ते ??

Image
#पैकिंग #आटा में कीड़े क्यों नही पड़ते ?? आंखें खोल देने वाला सच ----------: एक प्रयोग करके देखें । गेहूं का आटा पिसवा कर उसे 2 महीने स्टोर करने का प्रयास करें।,आटे में कीड़े पड़ जाना स्वाभाविक हैं, *आप आटा स्टोर नहीं कर पाएंगे।* फिर ये बड़े बड़े ब्रांड आटा कैसे स्टोर कर पा रहे हैं? यह सोचने वाली बात है।  एक केमिकल है- बेंजोयलपर ऑक्साइड, जिसे ' फ्लौर इम्प्रूवर ' भी कहा जाता है।* इसकी पेरमिसीबल लिमिट 4 मिलीग्राम है, लेकिन आटा बनाने वाली फर्में 400 मिलीग्राम तक ठोक देती हैं। कारण क्या है? आटा खराब होने से लम्बे समय तक बचा रहे। *बेशक़ उपभोक्ता की किडनी का बैंड बज जाए। कोशिश कीजिये खुद सीधे गेहूं खरीदकर अपना आटा पिसवाकर खाएं। नियमानुसार आटे का समय.. ठंडके दिनों में    30 दिन गरमी के दिनों में 20 दिन बारिस के दिनों में 15 दिन का बताया गया है।  ताजा आटा खाइये, स्वस्थ रहिये...समझदार बनें, अपने लिए पुरुषार्थी बन सभी गेंहू पिसवा कर काम ले। न कोई रेडीमेड थैली का........ केवल 3 बदलाव कर के देखे  1.) नमक सेंधा प्रयोग करे,...