पपीते के बीज खाने से कई बीमारियों से मिलती है निजात, यहां जानिए कौन-कौन सी
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjrC-7wLuoC8XNoB1GSH6cUmwevuzyybiOSb1lt_ICrvCY7pmzDRKUCs-cMyu28QhtQKzhdDca41Mp_QfP-WgymQ0DYC98FzukKbPhAq8sd8U22vbTZI-SFHae-B8jL627TzP04CqC27Eg/s1600/1672282757211592-0.png)
✍️राजकबीर पपीता एक ऐसा फल है जो ठंडी गर्मी दोनों में खाया जाता है. यह स्वाद में लाजवाब होता ही है साथ में सेहत (health tips) के लिए भी बहुत अच्छा होता है. इसका गुदा लाभकारी तो होता ही है इसके बीज भी कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होते हैं. तो आज हम इस लेख में पपीते के बीज (seeds) के बारे में जानेंगे की ये किस तरह का असर हमारे शरीर पर छोड़ता है, तो चलिए जानते हैं. आज हम इस लेख में पपीते के बीज (seeds) के बारे में जानेंगे की ये किस तरह का असर हमारे शरीर पर छोड़ता है पपीते के बीज के फायदे | benefits of papaya seeds ज्यादातर फलों के बीज सेहत के लिए ठीक नहीं होते हैं लेकिन पपीते के बीज के साथ ऐसा नहीं है. ये चर्बी गलाने का काम बखूबी करते हैं. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. जो फैट को बढ़ने से रोकने का काम करते हैं. पपीते के बीज पीरियड्स के दर्द में भी राहत दिलाते हैं. यह पेट में होने वाली ऐंठन को कम करते हैं. और तो और कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करने का काम करते हैं. इसमें मोनो सैचुरेटेड फैटी एसिड होता है. आंतों को हेल्दी रखने का भी काम करता है. इसमें प...